आज के इस दौर में हमें महिला सशक्तिकरण और फेमिनिज्म की तख्ती उठाये हुए कई महिला संघटन मिल जाते है जिनका वास्तविक उद्देश्य सिर्फ महिला और पुरुष के संबंधो में खाई पैदा करना होता है.
महिला सशक्तिकरण का अर्थ पुरुषो को गालिया देना नहीं बल्कि कंधे से कंधे मिलाकर उनका साथ देना होता है और इसे चरितार्थ करके दिखाया है गौरी महादिक ने जो की मेजर प्रसाद महादिक की पत्नी हैं जो साल 2017 में भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गये थे.
Mumbai: Gauri Mahadik who lost her husband- Army Major Prasad Mahadik in a fire at his shelter in Tawang, Arunachal Pradesh, in Dec 2017, to join Indian Army next year. She will undergo training at Officers’ Training Academy (OTA) in Chennai where her husband was trained as well pic.twitter.com/dVmtXph6eF
— ANI (@ANI) February 24, 2019
उनके बलिदान के बाद उन्होंने भी यह निर्णय लिया की वो भी अपने पति की तरह की देश सेवा करेगी और उसके लिए उन्होंने सेना को ही अपना माध्यम बना लिया, दरअसल दिसंबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश जे तवांग में भारत-चीन सीमा पर उनके पति और मेजर प्रसाद महादिक अस्थाई चौकी पर थे जहां फायरिंग में वो देश के लिए शहीद हो गये थे.
Gauri Mahadik: 10 days after his demise, I was thinking about what should I do now. I decided that I've to do something for him & that I'll join the forces & wear his uniform & his stars. I will join Army next year as a lieutenant after hardcore training at OTA in Chennai. pic.twitter.com/9LYkb9P9kz
— ANI (@ANI) February 24, 2019
गौरी कहती है की प्रसाद महादिक के जाने के 10 दिन बाद मैंने सोचा अब मुझे क्या क्या करना चाहिए और फिर मैंने फैसला किया कि मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए और मैंने ये सोच लिया कि मुझे सेना में शामिल होकर सितारे पहनने हैं..
वीरांगनायें आज अफसर बनी।लेफ्टिनेंट स्वाति,पति थे स्वर्गीय कर्नल संतोष महादिक और लेफ्टिनेंट नीधि, पति थे स्वर्गीय नायक मुकेश दूबे #भारतीयसेना pic.twitter.com/R2W4y34WCd
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) September 9, 2017
बताते चले की गौरी ने चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ली है और अगले साल 2020 में वो सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं, आगे वो कहती है की उन्हें वॉर विडोज के लिए गैर-तकनीकी श्रेणी में लेफ्टिनेंट नियुक्त किया जायेगा..