आज योगी सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है और ये बजट पिछले बजट का 12 प्रतिशत अधिक है, इस बजट में 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं.
BJP govt meets its 2017 poll promise of free wifi before Lok Sabha polls. Allocates Rs 50 Cr for WiFi in all colleges and Universities of the state @IndianExpress
— Maulshree Seth (@MaulshreeSeth) February 7, 2019
अखिलेश सरकार का 2016 का बजट 3.46 लाख करोड़ का था, जब कि योगी सरकार का इस बार का बजट 4.79 लाख करोड़ का है. जो कि करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए अधिक है और ये पुराने बजट से लगभग 38 प्रतिशत ज्यादा है.
Along with Rs 800 Cr allocation for #Jewar International Airport, Rs 200 crore proposed for new Airport at #Ayodhya. @IndianExpress
— Maulshree Seth (@MaulshreeSeth) February 7, 2019
गांव में बसने वाले लोगों को शुद्ध और साफ पेयजल मिल सके इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के लिए अखिलेश सरकार ने 2300 करोड़ दिए थे, जबकि इस बार योगी सरकार ने लगभग 30 प्रतिशत अधिक 2954 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर रही है.
बजट की कुछ महत्वपूर्ण बाते –
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना हेतु 942 करोड़ रुपए दिए गए है वही डेयरी योजना के लिए 264 करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है.
ब्रज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित हुई है वही अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के समुचित विकास हेतु 101 करोड़ रुपए की व्यवस्था की जायेगी.
Rs 4.79lakh crore annual Budget tabled in UP Assembly with focus on Infrastructure and cow welfare. This year budget sees 12 per cent hike as compared to last year. @IndianExpress
— Maulshree Seth (@MaulshreeSeth) February 7, 2019
पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन हेतु 70 करोड रुपए तथा प्रो पुआर टूरिस्ट के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गयी है और मथुरा में नई डेयरी के लिए 56 करोड़ का बजट रखा गया है.
शहर में कान्हा गौशाला को 200 करोड़ दिए जायेगे, इसी के साथ संस्कृति विभाग में मथुरा वृंदावन के मध्य आडोटोरियम के निर्माण हेतु 8 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित.