अगले आम चुनावो में अब सिर्फ कुछ महीने बचे है और उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश के गठबंधन के बाद बीजेपी ने भी अपनी तैयारिया शुरू कर दी है, आज केंद्र में मंत्री प्रकाश प्रकाश जावड़ेकर ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आज पुणे में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उनकी गैर-मौजूदगी से देश में अराजकता फैल जाएगी.
उन्होंने कल हुई युनाइटेड इंडिया रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव लोग मजबूत या मजबूर सरकार चाहते हैं जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा की कोलकाता की कल की रैली में विपक्षी दल एक साथ आए और यह सभी दल मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन विकल्प कौन है?
उन्होंने यह भी कहा है की देश की जनता ने इंद्रकुमार गुजराल, चंद्रशेखर और एच.डी देवगौड़ा की गठबंधन की कमजोर सरकारों को झेला है, जबकि दूसरी तरफ जनता नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मजबूत और नीति आधारित सरकार के फायदे देख चुकी है.