पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की रैली का आयोजन कर रही है, बीजेपी के खिलाफ बुलाई ममता की इस रैली में 11 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए है.
#WestBengal: Opposition leaders at TMC led 'United India' rally in Kolkata pic.twitter.com/VqHPZi5CAf
— ANI (@ANI) January 19, 2019
वही आज इस आयोजन को संबोधित करते हुए आम आदम पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी संबोधित किया है.आज अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब जनता मोदी-शाह की जोड़ी से तंग आ चुकी हैं. इस सरकार में युवा असहाय हैं क्योंकि उनके पास नौकरियां नहीं है.
"@narendramodi और @amitshah की जोड़ी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया, अमित शाह ने कहा अगर इस बार जीते तो भाजपा 50 साल तक रहेगी सत्ता में वह अगर इस बार जीत गए तो संविधान भी बदल देंगे"- @ArvindKejriwal#UnitedIndiaAtBrigade pic.twitter.com/rQjt3gnYSf
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2019
मोदी झूठ बोलकर वोट लेते हैं लेकिन जनता से वादे पूरे नहीं करते. मोदी और शाह ने पांच साल में जो कुछ भी नहीं किया उसी का वो दावा करते हैं. बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अपशब्द कहते हैं.
"2019 में @narendramodi और @AmitShah जाने वाले हैं, देश के अच्छे दिन आने वाले हैं"- @ArvindKejriwal #UnitedIndiaAtBrigade pic.twitter.com/QBOPxbHwkR
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2019
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इंश्योरेंस कंपनियां मोदी जी के दोस्तों की हैं. देश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है.
"पिछले 70 साल में जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो काम @narendramodi और @AmitShah की जोड़ी ने 5 साल में ही देश मे नफरत का जहर घोलकर कर दिखाया"- @ArvindKejriwal #UnitedIndiaAtBrigade pic.twitter.com/bwFuB5Sy8o
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2019
केजरीवाल बोले की पाकिस्तान पिछले 70 वर्षों से भारत को बांटने का सपना देख रहा था. वह तो नहीं कर पाया लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने कर दिखाया.
इन लोगों ने हिंदु मुस्लिम को लड़ा दिया है. अगर ये लोग दोबारा सत्ता में आ गए तो देश बर्बाद हो जाएगा. इन्हें केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना है.