भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड वनडे में 6 विकेट से मात देकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 112 गेंदों में 104 रन बनाए जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 54 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली.
कोहली और धोनी के अलावा भारत के लिए रोहित शर्मा 42 रनों की पारी खेली रोहित के अलावा शिखर धवन 32 और अंबाटी रायडू ने 24 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी तक बल्लेबाजी करते 14 गेंद में 25 रनों की पारी खेली.
आज कोहली के वनडे करियर का 39वां शतक है और वह अब सचिन तेंदुलकर के वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड 49 शतकों से 10 शतक दूर रह गए हैं.
पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 298 रन बनाए। शॉन मार्श ने 131 और ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए।
मार्श के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोयनिस ने 29, उस्मान ख्वाजा ने 21, पिटर हैंड्सकॉम्ब ने 20 और एलेक्स कैरी ने 18 बनाए.