लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से देश की राजनीति पर व्यापक असर डालने जा रहे समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया है, आज खुद बसपा सुप्रीम मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसका एलान किया है.
अब एसपी-बीएसपी दोनों उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. दो लोकसभा सीट अन्य दलों के लिए छोड़ दिया गया है. मायावती ने कहा कि अमेठी और रायबरेली को कांग्रेस के लिए छोड़ा गया है.
Congress President Rahul Gandhi in Dubai: Congress party has tremendous to offer to the people of Uttar Pradesh. I have tremendous respect for the leaders of BSP and SP, they have a right to do what they want to do. pic.twitter.com/JgfnsTMeuo
— ANI (@ANI) January 12, 2019
वही आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई में मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर कहा कि दोनों दलों के पास गठबंधन करने का पूरा अधिकार है.
Congress President Rahul Gandhi in Dubai: BSP and SP have made a political decision. It’s on us on how to strengthen the Congress party in Uttar Pradesh and we will fight with our full capacity. https://t.co/gNxJ5kxpGw
— ANI (@ANI) January 12, 2019
राहुल बोले की कांग्रेस अपने आदर्शों पर चुनाव लड़ेगी. हमारे मन में मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव के प्रति अपार सम्मान है. हम लोग उत्तर प्रदेश में लोगों को चौंका देंगे.
राहुल गाँधी ने यह भी कहा है की कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा पर चुनाव लड़ेगी, वैसे खबरे यह भी आ रही है की कांग्रेस के बड़े नेताओ को अब भी गठबंधन की उम्मीद है लेकिन कांग्रेस का एक बहुत बड़ा वर्ग यह सोचता है की 20 लोक सभा सीट कांग्रेस अपने दम पर ही जीत सकती है ऐसे में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और राज बब्बर इस गठबंधन का क्या तोड़ निकालेगे यह तो समय ही बतायेगा !