नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसमें राम मंदिर पर अध्यादेश लाने, सर्जिकल स्ट्राइक और हाल ही में इस्तीफा देने वाले RBI के गवर्नर उर्जित पटेल का मुद्दा भी शामिल है.
लगभग 90 मिनट लम्बे इंटरव्यू में प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि यह कामयाबी भरा साल रहा. चुनाव सिर्फ एक पहलू है. गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस दिया जा रहा है. बड़ी तादाद में ऐसे लोग बीमार हैं. इन्हें आज मुफ्त इलाज मिल रहा है. ऐसे में मैं कैसे कह दूं कि यह साल नाकामी भरा रहा ?
#PMtoANI: 2018 was a successful year. Elections are just one facet of a number of facets. If poor are given insurance of upto Rs 5Lakh, Ayushman Bharat Yojna. In such big numbers people were suffering, today they have got treatment, how can I consider this a failure? pic.twitter.com/ff3Jxnrz9n
— ANI (@ANI) January 1, 2019
लेकिन इस इंटरव्यू पर कांग्रेस ने निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें जनता से किए वादों से कोई सरोकार नहीं है, बल्कि वह ‘जुमलों भरी’ बातें कर रहे हैं.
न ज़मीनी हक़ीक़त की दरकार
न किए हुए वादों से सरोकार
जुमलों भरा मोदीजी का साक्षात्कारभुगत रहा है देश-
1 नोटबंदी
2 गब्बर सिंह टैक्स
3 बैंक फ़्रॉड
4 काला धन वालों की मौज
5 15 लाख हर खाते में
6 राफ़ेल का भ्रष्टाचार
7 महँगाई
8 राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़
9 किसान पर मार
10 अच्छे दिन— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 1, 2019
पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, न जमीनी हकीकत की दरकार, न किए हुए वादों से सरोकार, जुमलों भरा मोदीजी का साक्षात्कार.
मोदी जी के साक्षात्कार का ‘सार’-:
‘मैं’, ‘मेरा’, ‘मुझे’, ‘मैंने’।
मोदी जी,
आपकी ‘मैं’ को ही ‘भुगत रहा है देश’।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 1, 2019
उन्होंने दावा किया, ‘नोटबंदी, ‘गब्बर सिंह टैक्स’, बैंक फ्रॉड, काला धन वालों की मौज, हर खाते में 15 लाख, राफेल का भ्रष्टाचार, महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, किसान पर मार, अच्छे दिन वादे से देश भुगत रहा है.
बताते चले की प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंटरव्यू में विपक्ष के गठबंधन के प्रयास, अयोध्या मामले, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल, अगस्ता वेस्टलैंड, किसानों की कर्जमाफी, मॉब लिंचिंग और तीन तलाक सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी अपनी बात रखी.
उन्होंने भ्रष्टाचार सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता अयोध्या मामले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया के रास्ते में अड़ंगे डाल रहे हैं.
#PMtoANI on loss in 5 states: Telangana and Mizoram, nobody gave BJP any chance. In Chhattisgarh a clear mandate was given, BJP lost. But in 2 states there was a hung assembly. Secondly,15 years of anti-incumbency was being fought by our people.We are discussing what was lacking pic.twitter.com/629OXQhRDV
— ANI (@ANI) January 1, 2019
वही जब उनसे 5 राज्यों में हुई हार के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी को कभी मौका नहीं मिला था. छत्तीसगढ़ में स्पष्ट जनादेश था. लेकिन बीजेपी हार गई. लेकिन दो राज्यों में हंग असेंबली थी. दूसरी बात यह कि 15 साल के बाद सत्ताविरोधी लहरों की वजह से हमें हार का मुंह देखना पड़ा. हम उन मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं जिनकी वजह से हमें हार का मुंह देखना पड़ा.