करोड़ों का कर्ज लेकर विदेश भागा शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारतीय बैंकों का सारा पैसा चुकाने का आज फिर ऑफर दिया है, लगता है जबसे भारत सरकार मिशेल को वापिस लायी है माल्या की रातो की नीद और दिन का चैन सब उड़ चुका है.
विजय माल्या ने ट्वीट कर एक बार फिर से अपनी बात दोहराई. उन्होंने कहा कि वे फिर से बैंकों से गुजारिश करना चाहते हैं कि वे अपना पैसा वापस ले लें. माल्या ने कहा कि वे इस धारणा को तोड़ना चाहते हैं कि उन्होंने बैंकों के पैसे चुराए.
Respectfully to all commentators, I cannot understand how my extradition decision or the recent extradition from Dubai and my settlement offer are linked in any way. Wherever I am physically,my appeal is “Please take the money”. I want to stop the narrative that I stole money
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 6, 2018
माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैं सम्मानपूर्वक सभी टिप्पणीकारों से कहना चाहता हूं कि मैं समझ नहीं पा रहा कि मेरे प्रत्यर्पण या दुबई से हाल ही में हुए प्रत्यर्पण और मेरे निपटारे के प्रस्ताव में किसी भी तरह का जुड़ाव है. मैं जहां भी शारीरिक रूप से हूं, मेरी अपील है कि कृपया पैसे वापस ले लें.
बता दे की कल माल्या ने ट्वीट कर कहा कि वह बैंकों का 100 प्रतिशत मूलधन चुकाने को तैयार है. बुधवार को उसने ट्वीट कर कहा कि भारत में मीडिया और नेता उसके खिलाफ जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं, लेकिन उसने जो कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने लोन चुकाने का प्रस्ताव दिया, उसकी कोई बात नहीं करता.
विजय माल्या फिलहाल लंदन में हैं. उन्हें भारत प्रत्यर्पित किए जाने की याचिका पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. माल्या ने कई बैंकों से कर्ज ले रखा है. बकाए की रकम करीब 9 हजार करोड़ रुपए की है.